Thursday, 10 February 2022

समलैंगिक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप

 #sexuality_notes_by_anupama – 10

प्रश्न - मैं 33 वर्षीय समलैंगिक महिला हूँ, मैं 3 महीने से एक long distance relationship में हूँ, इसको लेकर हम commitment की हद तक seriousहैं।। इस रिश्ते से पहले मैने casual dating की थी, हमारे सिर्फ physical relation थे। पर अब भी मैं उसे miss करती हूँ, शायद महज शारीरिक संतुष्टि के लिए । पर ये गलत लगता है इसलिए कोई contact नहीं है। समझ नहीं आता क्या करूँ?

दोस्त, शुक्रिया इस प्रश्न के लिए | आपसे मुझे कुछ प्रश्न पूछने हैं, इसलिए नहीं कि मेरा आपके रिश्ते को लेकर कोई जजमेंट है, बल्कि इसलिए कि मुझे लगता है किसी भी रिश्ते की देखने के कई नज़रिये हो सकते हैं | और किसी भी long term commitment  की शुरुआत उसे अच्छी तरह जांच परख कर होनी चाहिए |

पहली बात - अपने कहा आपका रिश्ता 3 महीने से चल रहा है | लेकिन आप दोनों (हम लिखा अपने) इसे ले कर कमिटमेंट की हद तक सीरियस हैं | मुझे नहीं पता आप दोनों एक दूसरे से कैसे कहाँ मिले, एक दूसरे को कितना अच्छे से जानते हैं | लेकिन मुझे लगता है ३ महीने रिश्ते की शुरुआत करने के लिए तो काफी हो सकते हैं, लेकिन रिश्ते को ले कर सीरियस होने के लिए? मुझे ये थोड़ा unsettle करता है | हालाँकि एक सच ये भी है की arranged  marriages  वाले हमारे देश में 3 महीने बहुतों के लिए काफी होते हैं, लेकिन अगर अपने साथी को खुद चुनना है तो हड़बड़ी क्यों?

दूसरी बात - इससे पहले अपने casual  dating भी की थी, जहाँ सिर्फ physical relations थे ऐसा अपने बताया | लेकिन आप अपनी उस साथी को मिस करती हैं | वहीँ दूसरी ओर आपको ये उलझन भी होती है कि कहीं आप उन्हें महज शारीरिक सुख के कारण तो मिस नहीं करतीं, और अगर हाँ तो आपको ये गलत लगता है | यहाँ मुझे लगता है, आपको सही और गलत के नज़रिये से देखने के बजाय, ईमानदारी के नज़रिये से देखना चाहिए | शारीरिक सुख भी उतना ही आवश्यक है, जितना इमोशनल या रोमांटिक कनेक्शन | क्या ये संभव है कि अपने शुरू तो कैसुअल डेटिंग  की तरह किया हो, लेकिन बाद में एक या दोनों लोगों की भावनाएं बदल गयी हों? अगर आप दोनों एडल्ट्स हैं (जो कि मैं मान कर चल रही हूँ), और आप दोनों ने आपसी सहमति से सम्बन्ध बनाये, तो गिल्ट कैसा?

इसे आप ऐसे भी देख सकती हैं - अगर आपने किसी के साथ सम्बन्ध बनाये, और उसके बाद वे पढ़ने, या नौकरी करने किसी दूसरे देश चली गईं, तो क्या आप गिल्ट महसूस करेंगी? कहीं आप अपने grief या अपने सुख की absence को गिल्ट समझ कर कंफ्यूज तो नहीं हो रहीं?

तीसरी सबसे ज़रूरी बात - इस देश में LGBTQIA को ले कर पहले ही बहुत जजमेंट, और भ्रांतियां हैं | मैं नहीं जानती कि व्यक्तिगत तौर पर आपको कम्युनिटी का, परिवार का, allies  का, कितना सपोर्ट है | आप out  हैं या closet  में, मैं ये भी नहीं जानती | लेकिन मैं ये ज़रूर समझती हूँ कि इस देश में एक queer  पर्सन होना आसान नहीं है | आपने ये भी कहा कि ये रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस है | मतलब आप दोनों ने एक दुसरे के साथ बहुत वक़्त रह कर नहीं गुज़ारा है | ऐसे में मुझे लगता है, आपको ये ज़रूर देखना चाहिए कि कहीं ये रिश्ता आपका एस्केप मैकेनिज्म तो नहीं है | कहीं ऐसा तो नहीं कि एक queer person  का स्ट्रगल आपको थका रहा है, और ऐसे में आपको जो भी व्यक्ति थोड़ी भी कम्पेटिबल लगीं, आप उनसे attach हो गयीं |

मैं ये भी कहूँगी, कि व्यक्तिगत तौर पर मैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप्स में कोई ख़ास यकीन नहीं रखती | और सामान्य तौर पर मेरे ऑब्जरवेशन में ऐसी रिलेशनशिप्स अक्सर दिखती कुछ और हैं, होती कुछ और | लेकिन, इसका मतलब ये नहीं कि मैं आपकी रिलेशनशिप की गहराई को जज कर रही हूँ | मैं सिर्फ ये कह रही हूँ, कि एक बार अपने आप के साथ बैठ कर, अपनी लाइफ, और अपनी रिलेशनशिप नीड्स को दोबारा परखें, उन्हें चाहें तो लिख लें, एक लिस्ट बनाएं | फिर देखें कि इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में आपकी कोर values  और बेसिक से थोड़ी ज़्यादा ज़रूरतें पूरी हो भी रही हैं या नहीं | अपनी पार्टनर से भी आपको ये साडी बातें करनी चाहियें, क्योंकि उन्हें इस बारे में कैसा लगता है, ये जानना, समझना, भी ज़रूरी है |

आशा है आपकी उलझन कुछ सुलझी होगी, अगर कुछ clarification  चाहें तो फॉर्म में दोबारा लिख भेजें | आपको शुभकामनाएं |

डिस्क्लेमर - मेरी वॉल पर सेक्स और सेक्सुअलिटी के सम्बन्ध में बात इसलिए की जाती है कि पूर्वाग्रहों, कुंठाओं से बाहर आ कर, इस विषय पर संवाद स्थापित किया जा सके, और एक स्वस्थ समाज का विकास किया जा सके | यहाँ किसी की भावनाएं भड़काने, किसी को चोट पहुँचाने, या किसी को क्या करना चाहिए ये बताने का प्रयास हरगिज़ नहीं किया जाता | ऐसे ही, कृपया ये प्रयास मेरे साथ न करें | प्रश्न पूछना चाहें, तो वॉल पर पूछें, या फिर पहले कमेंट में गूगल फॉर्म है, वहां पूछ सकते हैं | इन पोस्ट्स को इनबॉक्स में आने का न्योता न समझें |

Goggle Form Link - https://forms.gle/9h6SKgQcuyzq1tQy6 

 
©Anupama Garg 2022

No comments:

Post a Comment

Share your thoughts