आप 3 साल तक के बच्चे को गोद में डाल के घूमते हैं, उसके बाद अधिकतर बच्चों को स्पर्श मिलना बंद हो जाता है। अब स्पर्श मनुष्य की 5 इन्द्रियों में से एक है। ऐसे में यदि कोई differently abled नहीं है, तो उनकी बाकी चार इन्द्रियाँ माने 80 % body पूरी काम कर रही है। और शरीर का ये 20 प्रतिशत out of use है। और ऐसे में, एक दिन पता चलता है, डिस्कवरी होती है, हस्तमैथुन की। स्पर्श और सेक्स की needs में hormones सब खिचड़ी पकाते हैं, इसमें शादी और रिश्ता, संस्कार और मॉरेलिटी, धर्म और आस्था के तड़के लगते हैं। और हमें उम्मीद है 80 % की 125 % efficiency की। भाई क्या ही बढ़िया चुटकुला बना रखी है हम लोगों ने अपनी ज़िन्दगी। सुनो लोगों, hugs share करना सीखो, बिना agenda के गले लगना और लगाना दोनों सीखो। अगर बच्चे हैं, तो और भी जल्दी सीख लो, वैसे ही लेट हो। अपनी 20 प्रतिशत इन्द्रियों को बिना लफ़ंगागिरी किये, पुनर्जाग्रत कर लो, अच्छा होता है, productive होता है। पक्का प्रॉमिस!
©Anupama Garg 2023
As authentic and as vulnerable I can be in a semi-personal, public space. I am who I am.
Thursday, 23 February 2023
Subscribe to:
Posts (Atom)