कई बार मुझसे लोग पूछते हैं, फेसबुक पे इतना क्यों ? क्योंकि किस्मत अच्छी है मेरी। क्योंकि जिस दिन मैं उदास होती हूँ, मैं बिना किसी प्रेशर के ये कह सकती हूँ कि मैं उदास हूँ। कम्युनिटीज का काम एक दूसरे की टाँग खींचना नहीं, एक दूसरे को आगे बढ़ाना होता है। जिस दिन मुझे Vitamin Love का एक्स्ट्रा डोज़ चाहिए होता है, मेरी community मुझे ये नहीं कहती कि तुम उदास मत हो,तुम कमज़ोर मत पड़ो। उस दिन आप लोग कहते हैं, ये लो प्यार! जिस दिन मैं लिखने से जूझते जूझते अटक ideas मांगती हूँ, आप मेरे साथ खड़े होते हैं। जिस दिन मैं भड़की हुई होती हूँ, आप मुझे 'शांत गदाधारी भीम' ही नहीं कहते, कभी कभी मेरे साथ नालायक लोगों को कूच भी देते हैं।
आप लोगों को ये भरोसा भी है कि मैं हरसंभव मदद करूंगी, और आप लोग बेखटके कह भी देते हैं। ये भरोसा, ये आत्मीयता एक बार और पहले कमाई थी, और फिर वो दुनिया छूट गयी थी, लेकिन वहां के लोग आज भी हैं, वो रिश्ते आज भी हैं। ऐसे ही ये दुनिया भी है। मेरे लिए इसी दुनिया में multiverse है। सच है कि यहाँ नौटंकी भी खूब होती है, लेकिन उस नौटंकी पर फोकस करने की न फुरसत है न नीयत। आप में से कई लोग मेरे साथ फेसबुक के बाहर भी शिद्दत से खड़े होते हैं, जितने कि इस ecosystem में। मेरा परिवार भी आपके स्नेह की ऊष्मा,उतनी ही महसूस करता है, जितना कि मैं। इतना बहुत है चलते रहने के लिए, न थकने के लिए, थक कर बैठने के लिए, गिर कर फिर उठने के लिए।
#शुक्राने_की_डायरी_से -5 ©Anupama Garg 2022
As authentic and as vulnerable I can be in a semi-personal, public space. I am who I am.
Friday, 24 June 2022
Gratitude Journal 4 - Communities - FB
Sunday, 19 June 2022
Father's Day पर
एक पिता में कई पिता होते हैं। एक आदमी जिसकी वाकई इच्छा होती है, पिता बनने की, भरसक अच्छा पिता बनने की, वो अपनी पहली औलाद के होने पर लड़की होने के बावजूद बहुत खुशियां मनाता हैं। एक misinformed पिता अपनी लड़की को डॉक्टर से ले कर डॉक्टर तक भागता है। लेकिन जब तक ये misinformation जाती है तब तक इस पिता को दूसरा बच्चा हो जाता है।
अब ये समझदार पिता, अपने इंटेलिजेंट बच्चों की एनर्जी ठीक से channelize कर पाने के लिए उन दोनों को बराबरी से अच्छे स्कूल में पढ़ाता है, उनको अपने समझ से बेहतरीन जीवन मूल्य देता है, उनको अपनी संपत्ति नहीं समझता, उनको किसी और के चरणों में, गोद में सौंप नहीं देता। उनको बेहतरीन जीवन, भोजन, स्वास्थ्य आदि देता है।
लेकिन हर मनुष्य की तरह इस पिता के, इस पुरुष के ब्लाइंड स्पॉट्स हैं। इसलिए ये इन बच्चों की मां से बेहद प्यार करने के बावजूद अपना आपा खोता है, इसकी patriarchal बुनियाद अभी इसे नहीं पता है।
इसने चाइल्ड साइकोलॉजी तो पढ़ी है, लेकिन अभी feminism iski duniya mein पहुंचा नहीं है। इसमें किसी का कोई दोष भी नहीं है। ये अलग दुनिया का पिता है। लेकिन ये बहुत पक्की बात है कि अगर इसके दरवाज़े तक feminism जल्द पहुँच जाता तो ये उसे भी स्वीकार लेता।
इस सीमित संसाधनों वाले समझदार पिता के एक लड़का और होता है। एक कमरे के मकान में ये 3 बच्चों को, और अपनी पत्नी को ले कर रह रहा है। इसकी प्रायोरिटी दूर के रिश्ते नाते नहीं हैं। ये असंवेदनशील नहीं है, लेकिन इसने अपनी पहली दुनियावी प्रायोरिटी अपने बच्चे, दूसरी अपनी नौकरी, तीसरी अपनी पत्नी, और चौथी अपने बहुत ही रिश्तेदार जिनसे ये 'प्रेम' करता है, वो रखी है। एक नज़दीकी रिश्तेदार को गोद दे दो, अलग अलग स्कूल में पढ़ा लो, हिंदी medium में पढ़ा लो, आदि ये सब राय इस पिता को नहीं समझ आती।
अब ये पिता तीनों बच्चों से बराबर प्रेम करता है। तीनों के स्वास्थ्य, भोजन, पोषण, शिक्षा, hobbies, extracurricular activities में बराबर invested है। ये पिता अपनी समझ भर जो कर सकता है वो करता है। त्याग, प्रेम, दया, माया, ममता की मूर्त्ति साबित नहीं करने बैठी मैं इस पिता को। वो इसलिए कि अब पिता के बच्चे बड़े हो रहे हैं।
अब घर भी थोड़ा बड़ा है, बच्चे पढ़ लिख रहे / गए हैं, कमा रहे हैं, कम-ज़्यादा जो भी, जैसा भी। लेकिन पिता वट वृक्ष जैसा लगता है, और बच्चे अपनी ज़मीन ढूंढने के चक्कर में उससे लड़ रहे हैं अपने अपने तरीकों से।
मेन्टल हेल्थ पिता के घर का दरवाज़ा खटखटाती है। पिता समझदार तो है, लेकिन उसकी दुनिया का दायरा सीमित है। वो ये समझता है, नयी चीज़ों को समझ लेने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन पिता कभी कभी सिर्फ चुपचाप खड़ा देख रहा है, क्योंकि उसे नहीं पता कि वो क्या करे।
पिता अब थक भी रहा है। पिता कभी कभी दुश्मन लगता है। सब लोग घायल हैं, सब लोग आपस में बहुत लड़ रहे हैं। टिपिकल सर्कल है। लड़ने का, गिल्ट में जाने का, मन मसोसने का, सपने टूटने का, थकन का। पिता के भी, बच्चों के भी, और बच्चों की माँ की।
कई सालों बाद एक के बाद एक पिता के बच्चों पर कई मुसीबतें आती हैं। लोगों के बहुत नकाब उतरते हैं। जुझारू पिता, और उसकी जुझारू पत्नी धीरे धीरे देख पाते हैं कि काम उन्होंने ठीक ही किया था। दुश्मन समझने वाले बच्चे, अचानक ही बड़े हो गए हैं। जीवन मूल्य जो सिखाये गए थे, अब फाइनली जीवन जीने के काम आ रहे हैं।
पिता दोस्त हो गया है। पिता प्रेम, समाज, सेक्सुअलिटी, धर्म, पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स, पर रोज़ कुछ नया सीख रहा है। पिता आश्चर्यचकित है। पिता कभी कभी अपने को पीछे छूटा महसूस करता है। लेकिन पिता अब दोस्त है, दोस्त आगे पीछे नहीं छूटते हैं।
पिता रिटायर हुआ है, और बीमार पड़ जाता है। जुझारू माँ के भी कदम थोड़े लड़खड़ाते हैं। पिता अब बच्चा है। तबियत के लिए डाँट भी मिलती है उसे कभी कभी। जो बच्चे पहले दोस्त बन गए थे, अब कभी कभी अभिभावक बन जाते हैं। पिता कभी कभी खीजता है। पिता की उम्र हो रही है ऐसा उसे लगता है। बच्चे कहते हैं आपकी उम्र में लोग न जाने क्या क्या करते हैं।
पिता चिंता करता है तो बच्चे मुस्कुरा देते हैं। ये अलग से बच्चे जो पिता ने पाले हैं, उनकी दुनिया, खुद वो बच्चे उसे कभी कभी समझ नहीं आते। आश्चर्य और प्रशंसा से भरा पिता अब आधा feminist हो गया है। पिता कॉल आउट किया जाता है। कभी सीखता है, कभी ज़िद करता है, कभी 'let's agree to disagree' पर समझौता कर लेता है। पिता सीख रहा है। पिता संतुष्ट है। पिता परिवार के लिए खुश है।
पिता से सिर्फ ये कहना है - आप ने हमेशा यही सिखाया कि आप मनुष्य हैं। आपको टोकने का, आपसे लड़ने का हक़ है - ये खुशकिस्मती है। आप हैं, और आप का प्यार है - ये lottery है।
जो काम हम बच्चों के साथ 3० बरस किया, अब वो खुद के साथ कीजिये। आपका काम हमारे (शायद ही) होने वाले बच्चों के लिए चिंता करना नहीं है। आपका काम अपनी तबियत, अपने शौक, अपने शरीर, अपनी पत्नी का ध्यान रखना है। और इस बात का मतलब ये नहीं है कि जब हम कहीं अटकेंगे तो आपके पास नहीं आएंगे।
आप की सलाह की ज़रूरत कम पड़ेगी, क्योंकि आपने हमें पालते समय ये चाहा था। लेकिन आपके प्यार की ज़रूरत हमेशा होगी। इसलिए स्वस्थ रहिये, चिंतामुक्त रहिये। संतुष्ट हैं, अब खुश भी रहिये, खुद के लिए भी। आप बने रहिये। <3 <3
3 कहानियाँ और हैं - माँ की, माँ के भीतर के पिता की, और पिता के भीतर की माँ की। कभी और, जब मन कर जाये :)
©Anupama Garg 2022
Friday, 10 June 2022
आपको सेक्स और यौनिकता के बारे में बात करने की ज़रूरत क्यों है?
बड़े प्रश्न आते हैं - आपको सेक्स और यौनिकता के बारे में बात करने की ज़रूरत क्यों है? आपने एक 'कामशाला' खोली है। आप लोगों को खराब कर रही हैं। आप इस दुनिया को बदलने की कोशिश कर रही हैं। यह अनैतिक है। हमारी गरिमा, गौरव और संस्कृति के बारे में क्या? तो अगली चंद पोस्टों में, इन प्रश्नों के बारे में एक-एक करके उत्तर देने की कोशिश करूंगी -
मुझे सेक्स और यौनिकता के बारे में बात करने की कोई ज़रूरत नहीं है। वैसे तो मेरा पेट भरा है तो मुझे दुनिया की भुखमरी के बारे में बात करने की भी ज़रूरत नहीं है। किसी राजा राम मोहन राय को कोई ज़रूरत नहीं थी कि सती प्रथा में जलती औरतों के बारे में बात की जाये। किसी गांधी को, किसी मंडेला को कोई ज़रूरत नहीं थी, कि गुलामी, नस्लभेद के बारे में बात करें। किसी भी बारे में बात करने की ज़रूरत ही ?
लेकिन क्या है कि नीमबेहोशी में मुझसे जिया नहीं जाता। अब ज़िंदा इंसान से कहिये बात मत कर, तो ये संभव नहीं। उससे कहिये मेरे हिसाब से बात कर, ये उससे होगा नहीं।
वैसे एक और ऑप्शन था मेरे पास - मैं रोटी, कपडा, मकान, सास - बहू, ससुर-दामाद, दहेज़-शादी, भूख, धर्म, राजनीति की बात करती।
धर्म कोई सा भी हो, उस में औरत की कोई खास जगह दिखती नहीं मुझे सिवाय एक टूल के। और नर्क का द्वार उसे होना ही है, शुद्ध पवित्र रहे तो भी, और न रहे तो भी। तो क्यों ध्यान देते हैं हमारी बातों पर, एक कान से सुनिए, दूसरे से निकालिये, और क्या! और रहा बाकि विषयों का, तो उनके लिए इतने सारे व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी के चैंपियन हैं तो। मेरी ज़रूरत कहाँ है ?
अगर आपको वाकई लगता है कि सेक्स, यौनिकता, सम्बन्ध, रिश्तों के मुद्दे ज़रूरी नहीं हैं, तो क्यों आना इधर, क्यों सुनना ? अरे जिस गाँव जाना नहीं, उसका रास्ता भी क्यों पूछना ?
तो मुझे छोड़िये अपने हाल पे। लिखने दीजिये, बोलने दीजिये, पढ़ने दीजिये। अगर बात काम की नहीं होगी तो लोग वैसे ही नहीं सुनेंगे। और बात काम की लगे तो आप भी सुन लीजिये। सिंपल तो है इतना :)
डिस्क्लेमर - मेरी वॉल पर सेक्स और सेक्सुअलिटी के सम्बन्ध में बात इसलिए की जाती है कि पूर्वाग्रहों, कुंठाओं से बाहर आ कर, इस विषय पर संवाद स्थापित किया जा सके, और एक स्वस्थ समाज का विकास किया जा सके | यहाँ किसी की भावनाएं भड़काने, किसी को चोट पहुँचाने, या किसी को क्या करना चाहिए ये बताने का प्रयास हरगिज़ नहीं किया जाता | ऐसे ही, कृपया ये प्रयास मेरे साथ न करें | प्रश्न पूछना चाहें, तो गूगल फॉर्म में पूछ सकते हैं | इन पोस्ट्स को इनबॉक्स में आने का न्योता न समझें | Google Form Link - https://forms.gle/9h6SKgQcuyzq1tQy6
©Anupama Garg 2022
Friday, 3 June 2022
आखिर करती क्या हो ?
कभी कभी दोस्त लोग बहुत गुस्सा हो जाते हैं। समय ही नहीं है तुम्हारे पास? यार इतना भी क्या काम करना कि तुम्हें लोगों के लिए फुर्सत ही नहीं ? यार सोशल मीडिया और ऑनलाइन कम्युनिटी के लिए समय है, लेकिन हमारे लिए नहीं है? तो आज लगा कुछ बताऊँ कि ज़िन्दगी में क्या चल रहा है, क्या चलता आया है।
मेरे बचपन भर मैं बहुत अकेली थी। इंटेलीजेंट थी, अपने वक़्त, अपने सामाजिक परिवेश, अपने आसपास के लोगों, खास तौर पर बच्चों से बहुत ही आगे। मेरे पापा आम तौर पर बहुत प्रोटेक्टिव लेकिन बहुत आज़ाद ख्याल रहे। उनके वैचारिक मतभेद भी बहुत रहे रिश्तेदारों से, समाज आदि से। माँ सिंपल, समझदार, मुश्किल में लड़ जाने वाली, लेकिन वक़्त से आगे वाली महिला नहीं, हैं। मैं दोनों का एक अजीब सा घाल मेल थी।
नतीजा? मैं शर्मा जी की (गर्ग साहब की) वो लड़की थी, जो पढ़ती भी थी, गाती भी थी, लिखती, बोलती भी थी, समझदार भी थी। बस नकचढ़ी, गुस्सैल थी, गिट्टी (छोटे कद वाली) थी, चश्मुच और autoimmune के दाग वाली थी। तो माँ बाप लोग लहालोट हुए जाते, आस पास के बच्चे जल भुन जाते। मुझे घर में रहने की आदत थी, तो लेफ्ट आउट ज़रूर महसूस होता, लेकिन आदत पड़ गयी थी।
भाइयों को गली मोहल्ले, स्कूल, कॉलेज में दोस्तों के साथ घूमते , खेलते, देखती तो जलती भी थी। लेकिन सिर्फ़ जल के क्या हो जाता ? घर वाले जाने भी देते तो जाती कहाँ? किसके साथ ?
स्कूल में खुद को पढाई में डुबा कर रखा, और एक पॉइंट के बाद काम में। लेकिन बॉसेस और सहकर्मियों का भी वही हाल रहा बहुत अरसे तक। कभी कभी बॉसेस खुद भी कुढ़ जाते, क्योंकि authority के साथ हमेशा conflict में रही।
दिल्ली आने के बाद दोस्त बने तो या तो बहुत बड़े, या बहुत छोटे। बराबर वालों से बहुत नहीं पटी कभी, अब भी कम ही पटती है। और फिर भाई के एक्सीडेंट, और पापा के हार्ट अटैक के बाद कई रिश्तेदारों का तांडव नृत्य खूब देखा। उसका नतीजा है कि सामाजिक रिश्ते नातों के पुराने फ़्रेमवर्क्स से बहुत कोशिश करने के बाद भी मोह भंग हो ही गया।
लेकिन दोस्ती, जिसकी बचपन भर भरपूर कमी खलती थी, वो आँचल भर भर के एकदम से मिली। न जाने कौन कौन लोग साथ आ कर खड़े हो गए। दोस्ती का एक रिश्ता पहली बार ठीक से ज़रूर समझ आया।
कहते हैं, इंसान को जो मिलता है वही देता है। जैसे लोगों ने मुझे बाहों में भर के मुझ पर प्यार लुटाया, वैसे ही मेरा भी मन किया, कि जो दे सकती हूँ वो दूँ। जिनके पास पैसे थे, घर था, परिवार थे, प्यार था, experience था, उन्होंने मुझे वो दिया। मेरे पास समय था, ऊर्जा थी, मन था, कुछ skills थीं, और मेरी भावनात्मक ईमानदारी थी, तो मैं वो देती हूँ।
अजनबियों से पाया था, अजनबियों पर लुटाने में झिझक भी नहीं होती। जो मेरा है नहीं, उसे लुटाने का ग़म कैसा?
लेकिन ज़िन्दगी की एक सच्चाई भी तो है। खाने को दो रोटी, रहने को छत, पहनने को सस्ता लेकिन साबुत कपड़ा तो चाहिए न ? ऐसे में काम भी करना होगा। इन दिनों रूटीन कुछ ऐसा दिखता है :
1. रोज़ सुबह सुनीता आंटी साढ़े सात बजे आती हैं। उनके साथ ही नौ बजे मैं काम शुरू कर देती हूँ । हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से, हफ्ते में दो दिन घर से।
2. शाम छः से दस बजे तक, हफ्ते में तीन दिन मैं अंग्रेजी पढ़ाती हूँ।
3. हफ़्ते में दो दिन सुबह अंग्रेज़ी पढ़ाती हूँ।
4. रात को टेलीग्राम पर पढ़ाती हूँ।
5. शुक्रवार को रात 10 बजे sexuality पर लाइव करती हूँ।
6. पढ़ाने के लिए पढ़ती हूँ।
7. ऑफिस के काम के लिए पढ़ती हूँ।
8. घर वालों से बात करती हूँ। उनकी तबियत, उनके ठीक रहने के लिए जो कर सकती हूँ, करती हूँ।
9. दोस्तों को स्वास्थ्य, जीवन, करियर, जैसे सहायता कर सकती हूँ, करती हूँ।
10. अपनी उदासी से डील करती हूँ। जिन लोगों के मैसेज आते हैं, उनके लिए जो कर पाऊँ वो करती हूँ।
11. वाहियात मैसेज अवॉयड करने और ब्लॉक करने का काम करती हूँ।
12. लिखती हूँ।
13. लोगों से क्रिएटिव, प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स पर collaborate करती हूँ।
14. इस सब के बीच कुछ थोड़ी शारीरिक एक्टिविटी, गाना गाने, मैडिटेशन करने की कोशिश करती हूँ कि शुगर हाथ के बाहर न हो जाये।
अब इस के बाद शिकायत है, तो रहे यार। आप अपने जीवन में खुश रहो, मैं अपने में खुश हूँ :)
आप हैं, आप मुझे चाहते हैं, आप मुझसे शिकायत करते हैं, आप को मुझसे कुछ उम्मीद है, बस बहुत है, और क्या चाहिए?
#मन_के_गहरे_कोनों_से #शुक्राने_की_डायरी_से
©Anupama Garg 2022