लेकिन नौकरी नहीं मिलती इतने इंटरव्यू के बाद भी। - पूछते हैं तो सीखते हैं !
- हम अक्सर सोचते हैं कि हमने सब बढ़िया किया। लेकिन फिर भी नौकरी नहीं मिली। या फिर ये सोचने में डूब जाते हैं कि क्या गलत किया। लेकिन हम पूछते नहीं हैं interviewer से कभी कि हमने क्या गलत किया। अगर पूछते हैं, तो हम ये analyse नहीं करते कि उन्होंने feedback वाकई ईमानदारी से दिया, या हमें खुश रखने भर को।
कई बार ये सवाल आपके इंटरव्यू का result भी बदल देता है। कई बार पूछने के बाद भी जेन्युइन फीडबैक नहीं मिलेगा। कई बार आप एक mentor हासिल कर के लौटेंगे। लेकिन 100 में से 50 बार फीडबैक मिलेगा।
पूछते हैं तो सीखते हैं !