ये पोस्ट मुख्यतः प्राइवेट नौकरी के सन्दर्भ में है। इसलिए government interview से सम्बंधित डिबेट न करें। इंटरव्यू का मतलब है - एक दुसरे को देखना (इंटर + व्यू) यानि, एक दूसरे को जानना, समझना, परखना। हालंकि शाब्दिक अनुवाद साक्षात्कार है, लेकिन इंटरव्यू महज़ एक भेंट, या मुलाकात नहीं है। ये सच है कि इंटरव्यू करने वाले के हाथ में शक्ति है, आपको नौकरी पर रखने या न रखने की। लेकिन आपको भी उतनी ही आज़ादी है (सामान्यतः), अपना चुनाव करने की। इसलिए इंटरव्यू में दयनीय मानसिकता ले कर न जाएं।
#interviews_with_Anupama - 1
No comments:
Post a Comment
Share your thoughts